Sunday, 8 September 2019

Car and Two-Wheeler Insurance Online Premium Calculation

Car and Two-Wheeler Insurance Online Premium Calculation

Today we will teach you how to renew two-wheeler or car insurance online. (आज हम आपको सिखाएंगे टू व्हीलर या कार  का इन्सुरेंस ऑनलाइन कैसे रिन्यु करते है।)


Here we will see which insurance company is providing two-wheeler and car insurance at an affordable rate. We will talk about two websites, which I think is the simplest method to calculate the premium. Here is just to enter the registration number of the vehicle and follow some important points. The rate detail of many companies comes in front of us so that we can buy cheap and good two-wheeler or car insurance plan. 
(यहां हम देखेंगे कि कौन सी बीमा कंपनी सस्ती दर पर दोपहिया और कार बीमा प्रदान कर रही है। हम दो वेबसाइटों के बारे में बात करेंगे, जो मुझे लगता है कि प्रीमियम की गणना करने का सबसे सरल तरीका है। यहां केवल वाहन का पंजीकरण नंबर दर्ज करना है और कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का पालन करना है। कई कंपनियों का रेट डिटेल हमारे सामने आता है ताकि हम सस्ते और अच्छे टू-व्हीलर या कार इंश्योरेंस प्लान खरीद सकें।)


Let's get started now. (आओ सुरु करें ) 




Car and Two-Wheeler Insurance Online Premium Calculation

From here you can select two-wheeler or car insurance. (यहां से आप दोपहिया या कार बीमा का चयन कर सकते हैं।)
Car and Two-Wheeler Insurance Online Premium Calculation

Fill your vehicle registration number here and click on the gate quotes button, on the next page you can choose the best insurance plan according to your need. 
(यहां अपना वाहन पंजीकरण नंबर भरें और गेट उद्धरण बटन पर क्लिक करें, अगले पृष्ठ पर आप अपनी ज़रूरत के अनुसार सबसे अच्छा बीमा योजना चुन सकते हैं।)




Car and Two-Wheeler Insurance Online Premium Calculation

Click on the car or bike insurance option and fill the vehicle registration number and the mandatory details.

Then click on view Quotes. (कार या बाइक बीमा विकल्प पर क्लिक करें और वाहन पंजीकरण संख्या और अनिवार्य विवरण भरें।
इसके बाद view Quotes पर क्लिक करें।)

About Two Wheeler Insurance?

About Two Wheeler Insurance?


What is insurance? (बीमा क्या है?)

Insurance is a special type of agreement between an insurer and an insured. In which the insurance service provider takes some money and is committed to compensating for the loss in return. (बीमाकर्ता और बीमाधारक के बीच एक विशेष प्रकार का समझौता होता है। जिसमें बीमा सेवा प्रदाता कुछ पैसे लेकर  बदले में नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध होता है।)


There are many types of insurance policy but in this section, we talk about the Two Wheeler insurance policy. (कई प्रकार की बीमा पॉलिसी है, लेकिन यहाँ पर  हम टू व्हीलर बीमा पॉलिसी के बारे में बात करिंगे।)



What is Two-wheeler insurance? (टू व्हीलर बीमा क्या है?)

A two-wheeler insurance policy is an essential agreement. between an insured and an insurance service provider, wherein the insurance service provider compensates for the case of an accident, natural disaster, theft or vehicle damage.
 (टू व्हीलर बीमा पॉलिसी एक आवश्यक समझौता है। बीमाधारक और बीमा सेवा प्रदाता के बीच, जिसमें बीमा सेवा प्रदाता किसी दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, चोरी या वाहन क्षति के मामले की भरपाई करता है।)


Why insurance is needed for two-wheeler? (टू व्हीलर इनसुरेंस की आवश्कता क्यों होती है?)

Two-wheeler insurance is very important to guard yourself and others and to protect your bike. Auto insurance is mandatory by law under the provisions of the motor vehicles Act,1988, it's necessary that each vehicle should have a valid Insurance. Another reason to buy an auto insurance policy is if someone is injured by your vehicle or there is damage to the person's life and property. In this situation, the insurance service provider is able to compensate for the loss of life and property. Because not everyone is able to pay for that loss, therefor insurance companies that charge some money to take this risk. 
(टू व्हीलर बीमा अपने आप को और दूसरों को बचाने और अपनी बाइक की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत ऑटो बीमा अनिवार्य है, यह आवश्यक है कि प्रत्येक वाहन का वैध बीमा होना चाहिए। ऑटो बीमा पॉलिसी खरीदने का एक अन्य कारण यह है कि यदि कोई व्यक्ति आपके वाहन से घायल हुआ है या व्यक्ति की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस स्थिति में, बीमा सेवा प्रदाता जीवन और संपत्ति के नुकसान की भरपाई करने में सक्षम है। क्योंकि हर कोई उस नुकसान के लिए भुगतान करने में सक्षम नहीं है, इसलिए बीमा कंपनियां जो इस जोखिम को लेने के लिए कुछ पैसे चार्ज करती हैं।)


Types of two wheeler insurance in India? ( टू व्हीलर बीमा के प्रकार?)


  • Third-Party Insurance (थर्ड पार्टी इनसुरेंस)
  • Comprehensive Insurance (कॉम्प्रेहेंसिव इनसुरेंस )



Third-Party Insurance:- It is mandatory for all vehicle owners to have third party insurance as per the Vehicle Act to cover third party losses while using your vehicle, this only covers your legal liability. 
(वाहन का उपयोग करते समय तीसरे पक्ष के नुकसान को कवर करने के लिए सभी वाहन मालिकों के लिए वाहन अधिनियम के अनुसार तीसरे पक्ष का बीमा होना अनिवार्य है, यह केवल आपके कानूनी दायित्व को कवर करता है।)


Note:- This does not cover the loss or damage to the owner's vehicle. (नोट: - यह स्वामी के वाहन के नुकसान या क्षति को कवर नहीं करता है।)


Comprehensive Insurance:- All types of losses and liabilities are covered by the insurance company, including losses to you or third parties, including accident, theft, natural disaster, etc. 
(सभी प्रकार के नुकसान और देनदारियां बीमा कंपनी द्वारा कवर की जाती हैं, जिसमें आपके या तीसरे पक्ष को नुकसान सहित दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक आपदा आदि शामिल हैं।)



What is covered under two-wheeler insurance? ( टू व्हीलर बीमा के तहत क्या शामिल है?)

There are many options in terms of coverage for a two-wheeler vehicle. Some are given below. (टू व्हीलर वाहन के लिए कवरेज के संदर्भ में कई विकल्प हैं। कुछ नीचे दिए गए हैं।)

Natural Disasters - Compensation for losses from natural disasters like fire, lightning, earthquake or flood. 
Man-made incidents - Loss or damage of vehicle against malicious actions such as theft etc. disasters by external works.
Third-Party Liability- Provides protection from third party legal responsibility such as death, injury and property damage due to accident.
Personal Accident Coverage- Injuries to the driver, owner in a personal accident, can result in temporary or permanent disability or loss of limb.
( प्राकृतिक आपदाएँ - आग, बिजली, भूकंप या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए मुआवजा।
मानव निर्मित घटनाएं - बाहरी कार्यों द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्यों जैसे कि चोरी आदि के खिलाफ वाहन का नुकसान या क्षति।
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी- दुर्घटना के कारण मृत्यु, चोट और संपत्ति की क्षति जैसे तीसरे पक्ष की कानूनी जिम्मेदारी से सुरक्षा प्रदान करता है।
व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज- चालक को चोट लगना, व्यक्तिगत दुर्घटना में मालिक, अस्थायी या स्थायी विकलांगता या अंग की हानि हो सकती है।)


What is the definition of NCB (No Claim Bonus)? NCB (नो क्लेम बोनस) की परिभाषा क्या है?

The NCB (No Claim Bonus) is a reward given by the insurance company if you have not made a single claim in the last few years, in which the insurance company gives some discount in premium. NCB ((नो क्लेम बोनस) बीमा कंपनी द्वारा दिया जाने वाला एक इनाम है, यदि आपने पिछले कुछ वर्षों में एक भी दावा नहीं किया है,इसलिए बीमा कंपनी प्रीमियम में कुछ छूट देती है।)


Is bike insurance is necessary? (क्या बाइक बीमा आवश्यक है?)

Yes, it is mandatory as per the Motor Vehicle Act, 1988. (हाँ, यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार अनिवार्य है।)


What if I do not renew my bike insurance? (यदि मैं अपनी बाइक बीमा का नवीनीकरण नहीं करवाऊँ तो क्या होगा?)

If you do not renew the insurance policy by the last date, your vehicle will be uninsured and you will lose the insurance cover. If you do not buy insurance even within the stipulated time, your vehicle will be considered uninsured until then. 
(यदि आप अंतिम तिथि तक बीमा पॉलिसी को नवीनीकृत नहीं करते हैं, तो आपका वाहन बीमा रहित होगा और आप बीमा कवर खो देंगे। यदि आप निर्धारित समय के भीतर भी बीमा नहीं खरीदते हैं, तो आपका वाहन तब तक बिना लाइसेंस के माना जाएगा।)


What happens if my bike insurance expires? (यदि मेरी बाइक का बीमा समाप्त हो जाता है तो क्या होगा?)

You can contact your insurance company and any new insurance company with proof of your expiry policy. If your bike insurance policy has expired more than 90 days, then you have to buy a new insurance policy. 
(आप अपनी एक्सपायर पॉलिसी के सबूत के साथ अपनी बीमा कंपनी और किसी नई बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। यदि आपकी बाइक बीमा पॉलिसी की अवधि 90 दिनों से अधिक हो गई है, तो आपको एक नई बीमा पॉलिसी खरीदनी होगी)


Can I renew two wheeler insurance online? (क्या मैं टू व्हीलर बीमा ऑनलाइन नवीनीकृत कर सकता हूँ?)

Yes, you can renew your two-wheeler insurance online, this process is very simple. you can also read this.
(हां, आप अपने टू व्हीलर बीमा का नवीनीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं, यह प्रक्रिया बहुत सरल है।)

Thursday, 5 September 2019

How Can Check Exam Result Online Easy Way


Today we will talk about how to check exam results online.   (आज हम बात करिंगे  की एग्जाम रिजल्ट को ऑनलाइन कैसे देखें)

This is simple (वहुत ही सिमल है)
There is a popular website for results, visit India Results.   (रिजल्ट के लिए एक लोकप्रिय वेबसाइट है, इंडिया रिजल्ट पर विजिट करते है
How Can Check Exam Result Online Easy Way

website will be open and select the state from here I select Uttarakhand from here.   (इस प्रकार से वेबसाइट खुलेगी और यहां से राज्य का चयन करें मैं यहाँ से उत्तराखंड का चयन करता हूँ।)

In this way another web page will be open, Almost all institutes results are available on this page of the selected state.  (इस प्रकार से एक नया वेब पेज खुलेगा जिस पर लगभग सभी राज्यों से सम्बंधित रिजल्ट उपलब्ध होंगे)
How Can Check Exam Result Online Easy Way

Direct link of exam results of all states. (सभी राज्यों के एग्जाम रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक )





 



Wednesday, 4 September 2019

Custom Text alignment in Photoshop

Custom Text alignment in Photoshop

What is Custom text alignment? (कस्टम टेक्स्ट एलाइनमेंट क्या है ?)

Custom text alignment is one such method that we can write any text in a particular structure.
(कस्टम टेक्स्ट एलाइनमेंट एक ऐसी टेक्निक है जिससे किसी टेक्स्ट को एक खास सरंचना में लिख  सकते है)

Let's get started
Through the picture, we will understand how to do this (चित्र के माध्यम से समझेंगे की इसे करते कैसे है)
Custom Text alignment in Photoshop


First of all, we will go to Photoshop and open a new file, then go to the Shape tool as shown in the picture. (सबसे पहले फोटोशॉप में जायेंगे और एक नई फाइल ओपन करते हैं फिर जायेंगे शेप टूल पर जिस प्रकार से चित्र में दिखाया गया है)
Custom Text alignment in Photoshop

Now from here we have choose ellipse tool or you can make a custom shape or you can make a special shape with the help of pen tool like this. (अब  यहाँ से मैंने लिया एलिप्स टूल आप कोई और भी ले सकते है या कस्टम शेप भी ले सकते है या पेन टूल की मदद से कोई खास शेप भी बना सकते है)

Now I take text tool from the toolbar. Text tool or you can press T from the keyboard and click on the shape created and start typing. (अब मैं  टूल बार से लेता हूँ  टेक्स्ट टूल या आप कीबोर्ड से  T  भी प्रेस कर सकते है और बने हुए शेप पर क्लिक करते है और लिखना शुरू करते है )
Custom Text alignment in Photoshop

 In this way, a custom text shape will be created, according to you, you can create the text into any shape. (इस प्रकार से एक कस्टम टेक्स्ट शेप क्रिएट हो जायेगा अपने हिसाब से टेक्स्ट को किसी भी शेप में ढाल  सकते है )

Friday, 30 August 2019

Driving Learner Licence, How to Download online

ड्राइविंग लर्नर लाइसेंस कैसे ऑनलाइन प्राप्त करें

Driving Lerner License online Download करने के लिए इस https://parivahan.gov.in/parivahan/  लिंक पर जाना है 
कुछ इस प्रकार से वेब पेज ओपन होगा 
Driving Learner Licence, How to Download online
यहाँ पर सारथी बटन (Driving License Related Services) पर क्लिक करना है 

How to download learning online driving licence
इसके बाद  अब यहाँ पर स्टेट सलेक्ट कर लेना है 
Driving Learner Licence, How to Download online
यहाँ पर Driving Licence Panel खुल  जायेगा, यहाँ से Print Licence Details पर क्लिक करना है यहाँ Print Learners Licence पर क्लिक करना है 

Driving Learner Licence, How to Download online
यहाँ पर Application Number और Date of Birth डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है 
Driving Learner Licence, How to Download online
इस प्रकार से License Detail दिखायेगा यहाँ से Print पर क्लिक करके प्रिन्ट आउट ले सकते है 


Wednesday, 28 August 2019

How to know which mobile number is linked with Aadhar

How to know which mobile number is linked with Aadhar number (in Hindi) कैसे पता करें की कौनसा मोबाइल नंबर link है आपके Aadhar Card के साथ ?

सबसे पहले Uidai की website पर जाएँ, https://uidai.gov.in/  
इस प्रकार से Web Page Open होगा 
How to know which mobile number is linked with Aadhar number (in Hindi)
Aadhaar Services सेक्शन में  Verify an Aadhaar Number पर Click करें 
इस प्रकार से Web Page Open होगा 
How to know which mobile number is linked with Aadhar number (in Hindi)

यहाँ पर  Aadhaa rnumber के 12 अंक  भरने  है (Enter 12 digit Aadhaar number (UID))

Captcha Verification (Type the character you see in the picture.) में दिया गया captcha भरना है 
proceed to verify पर click करना है 
इसप्रकार से Aadhaar number से mobile number के आखिरी 3 अंक  दिखायेगा 
How to know which mobile number is linked with Aadhar number (in Hindi)

How to get aadhar card without mobile number

How to get Aadhar card without mobile number (in Hindi)

जिनका Aadhaar Card के साथ Mobile Number registered नहीं है या Mobile Number बदल गया है,  वह अपना Aadhaar Card इस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं 

सबसे पहले Aadhaar Card की इस Link पर Click करें 
इस प्रकार से Web Page Open होगा 
How to get aadhar card without mobile number

  • यहाँ पर Order Aadhaar Reprint पर Click करें, इस प्रकार से एक दूसरी विंडो खुलेगी
How to get aadhar card without mobile number
  • यहाँ पर Aadhaar Card की 12 अक्षर (Enter your 12 digit Aadhaar number or 16 digit Virtual ID to begin.) डालें 
  • Enter Security Code बाक्स में दिया हुआ captcha भरें 
  • अब My Mobile number is not registered वाले बिंदु को Select करें और वर्तमान Mobile number डालें   
  • Send OTP पर click करें 
  • आपके दिए हुए Mobile Number पर OTP आयेगा वह डालें 

How to get aadhar card without mobile number

  • इस प्रकार से दूसरी विंडो खुलेगी जिस पर Make Payment का Option आयेगा जिस पर 50 रूपये का Payment होगा 
How to get aadhar card without mobile number

  • Payment होने के बाद इस प्रकार से Acknowledgement Receipt generate हो जाएगी 
  • इसके कुछ दिन बाद  Aadhaar Card  Registered post से आ जाता है