What is Custom text alignment? (कस्टम टेक्स्ट एलाइनमेंट क्या है ?)
Custom text alignment is one such method that we can write any text in a particular structure.
(कस्टम टेक्स्ट एलाइनमेंट एक ऐसी टेक्निक है जिससे किसी टेक्स्ट को एक खास सरंचना में लिख सकते है)
Let's get started
Through the picture, we will understand how to do this (चित्र के माध्यम से समझेंगे की इसे करते कैसे है)
First of all, we will go to Photoshop and open a new file, then go to the Shape tool as shown in the picture. (सबसे पहले फोटोशॉप में जायेंगे और एक नई फाइल ओपन करते हैं फिर जायेंगे शेप टूल पर जिस प्रकार से चित्र में दिखाया गया है)
Now from here we have choose ellipse tool or you can make a custom shape or you can make a special shape with the help of pen tool like this. (अब यहाँ से मैंने लिया एलिप्स टूल आप कोई और भी ले सकते है या कस्टम शेप भी ले सकते है या पेन टूल की मदद से कोई खास शेप भी बना सकते है)
Now I take text tool from the toolbar. Text tool or you can press T from the keyboard and click on the shape created and start typing. (अब मैं टूल बार से लेता हूँ टेक्स्ट टूल या आप कीबोर्ड से T भी प्रेस कर सकते है और बने हुए शेप पर क्लिक करते है और लिखना शुरू करते है )
In this way, a custom text shape will be created, according to you, you can create the text into any shape. (इस प्रकार से एक कस्टम टेक्स्ट शेप क्रिएट हो जायेगा अपने हिसाब से टेक्स्ट को किसी भी शेप में ढाल सकते है )
No comments:
Post a Comment