Thursday, 2 March 2017

Passport Size Photo How to Make in Photoshop | Passport Photo Kaise Banaye

How to make passport size photo in photoshop

How to make passport size photo in Photoshop




सबसे पहले हम  Photoshop Software open करिंगे जो भी आपके पास  वर्जन जैसे Photoshop 6, Photoshop 7, Photoshop CS, Photoshop Cc या जो भी है
सबसे पहले हम Photo लेते है जिसका Passport Size Photo बनाना है

Photoshop के File Menu में open पर click करते है या Screen पर Double click कर सकते है या ctrl के साथ O दबाते है
Photoshop में photo खोलने के बाद Toolbar से Crop Tool सलेक्ट करते है या फिर Keyboard से केवल C Button दबा कर भी कर सकते अब 


Passport size photo size:-

Passport Photo. Size of photo: 2 x 2 inch, 35 x 45 mm or 35 x 35 mm (5 x 5 cm, 3.5 x 4.5 cm, 3.5 x 3.5 cm). ले सकते है 

लेकिन हम  width में 1.2 in और Height 1.5 in और resolution 300 pixels
/inch सलेक्ट करते है 
passport size photo size


  







और Photo के ऊपर ड्रैग करते है,और सलेक्ट करने के बाद Enter बटन दबाते है जो की उतनी क्रॉप हो जायेगे जितनी हमने सलेक्ट की थी
passport size photo size


How to make passport size photo in photoshop
अब File menu से new पर क्लिक करते है या फिर कीबोर्ड से ctrl के साथ N दबाते है जिससे कुछ इस तरह से खुलेगा यहाँ पर पर आप अगर Inkjet प्रिंटर से Print लेना है तो A4 और अगर Lab से Print लेना है तो वहां पर फोटो के और भी साइज़ है या फिर custome size से अपनी जरूरत के हिसाब से भी साइज़ रख सकते है 





 

उसके बाद TOOLBAR से Move Tool सलेक्ट करते है
How to make passport size photo in photoshop



How to make passport size photo in photoshop Move Tool से Photo को उठा कर new Page पर जिस तरह से नीचे दिया गया है इस तरह रख देते है


How to make passport size photo in photoshop
 और कीबोर्ड से Alt बटन के साथ माउस का लेफ्ट बटन दबा कर फोटो को ड्रैग करते है जिससे Photo की दूसरी Copy बन जाएगी इस तरह से जितनी Copy आपको चाहिये उतनी बार Alt बटन के साथ माउस का लेफ्ट बटन दबा कर Photo को ड्रैग करते है



 अब हमारी जितनी भी कापियां है उन सब को Group कर लेते है उसके लिए हम Ctrl बटन के साथ E बटन दबायेंगे या शीधे माउस का लेफ्ट बटन दबा कर एक साइड से ड्रेग करते है जिस से जल्दी एक साथ सारी कापियां सलेक्ट हो जाती है ‘और उसके बाद Ctrl बटन के साथ E बटन दबाते है जिस तरह से नीचे चित्र में दिया गया है  
How to make passport size photo in photoshop














इसके  बाद Photo पर Border देते  है इसके लिए Edit मेनू से Stroke पर जाते है 
How to make passport size photo in photoshop



How to make passport size photo in photoshop




यहाँ पर Width पर बॉर्डर के मोटाई के हिसाब से Pixel रखते है और Color से जिस color का Border चहिये Color सलेक्ट कर OK पर क्लिक करते है 






      इस तरह से अच्छा बॉर्डर बन जायेगा 

How to make passport size photo in photoshop
























Print passport photo:-

इसके बाद आप Print ले सकते है inkjet printer से print के के लिये File Menu से Page Setup से Printer सलेक्ट करते है और Printer प्रोपर्टी से inkjet Paper और page size से A4 सलेक्ट करते है और प्रिन्ट command देते है 
और इस प्रकार Photoshop से passport size photo बना सकते हैI
 
print passport photo


Tuesday, 28 February 2017

Road Tax ऑनलाइन कैसे जमा करे ?

आज हम आप को बताएंगे की कोर्मसिअल वाहनों का " Road Tax " ऑनलाइन कैसे जमा करे ?

सबसे पहले हम परिवहन निगम की लिंक अपने browser में खोलते है या इस लिंक ( परिवहन निगम ) के द्वारा भी आप शीधे परिवहन निगम की साइड पर जा सकते है l

इस तरह से विंडो खुलेगी, यहाँ पर हम online services ------> vahan services पर क्लिक करते है,












 

यहाँ पर एक नई विन्डो खुल जायेगी ,यहाँ पर भी online services --------> Pay Your Tax पर क्लिक करें 

यहाँ पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर लिखते है और Genrate OTP पर क्लिक करते है


 आपके मोबाइल में एक massege आएगा  जो की  OTP ( one time password ) होता है, जिसे  enter OTP आप्सन पर डालते है और show detail पर क्लिक करने   के बाद  विन्डो कुछ इस तरह से खुलेगी यहाँ पर गाडी ओनर और गाडी सम्बंधित जानकारी होगी, यहीं पर सबसे नीचे Tax mode में select  आप्सन पर क्लिक करते है, जैसे ही हम यहाँ पर क्लिक करिंगे तीन आप्सन खुलिंगे monthly, quarterly, yearly इसमें से अपनी चॉइस के अनुसार चुनने के बाद payment बटन पर क्लिक करें  और उसके बाद confirm payment पर क्लिक करें


इसके बाद payment gateway आप्सन में बैंक सलेक्ट करते है और जिस माध्यम से पेमेंट लगानी है जैसे एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग या जो भी आप्सन available है चुन सकते है पेमेंट लगाने के बाद टैक्स की receipt generate हो जाएगी जिसका  printout ले सकते है




Monday, 27 February 2017

AIIMS से ऑनलाइन appointment कैसे ले ?

Aiims Online Appointment (in Hindi)

Aiims Online Appointment (१) सबसे पहले  http://ors.gov.in  पर क्लिक करें,   उसके बाद  Book Appointment पर क्लिक करते है 


Aiims Online Appointment (२)  उसके बाद अगर आधार कार्ड है तो आधार नंबर या फिर मो .डाले, 







Aiims Online Appointment
(3). patient का नाम  व  जन्मतिथि  व  पता  भरते है 








Aiims Online Appointment
 (४). यहाँ  पर  state , Hospital और  Department सलेक्ट  करते  है 








Aiims Online Appointment

(५). अब  appointment date सलेक्ट कर लेते है जिस दिन का लेना है.










Aiims Online Appointment
(६) अब आप  appointment receipt प्रिन्ट करे.