How to make passport size photo in Photoshop
सबसे
पहले हम Photoshop Software open करिंगे जो भी आपके पास
वर्जन जैसे Photoshop 6, Photoshop 7, Photoshop CS, Photoshop Cc या जो भी है
सबसे
पहले हम Photo लेते है जिसका Passport Size Photo बनाना है
Photoshop के File Menu में open पर click करते है या Screen पर Double click कर सकते है या
ctrl के साथ O दबाते है
Passport size photo size:-
Passport Photo. Size of photo: 2 x 2 inch, 35 x 45 mm or 35 x 35 mm (5 x 5 cm, 3.5 x 4.5 cm, 3.5 x 3.5 cm). ले सकते है
लेकिन हम width में 1.2 in और Height 1.5 in और resolution 300 pixels
/inch
सलेक्ट करते है
और Photo के ऊपर ड्रैग करते है,और सलेक्ट करने के बाद Enter बटन दबाते है जो की उतनी क्रॉप
हो जायेगे जितनी हमने सलेक्ट की थी
अब File menu से new पर क्लिक करते है या फिर कीबोर्ड से ctrl के साथ N दबाते है जिससे कुछ
इस तरह से खुलेगा यहाँ पर पर आप अगर Inkjet प्रिंटर से Print लेना है तो A4 और अगर
Lab से Print लेना है तो वहां पर फोटो के और भी साइज़ है या फिर custome size से
अपनी जरूरत के हिसाब से भी साइज़ रख सकते है
उसके बाद TOOLBAR से Move Tool सलेक्ट करते है
और
कीबोर्ड से Alt बटन के साथ माउस का लेफ्ट बटन दबा कर फोटो को ड्रैग करते है जिससे
Photo की दूसरी Copy बन जाएगी इस तरह से जितनी Copy आपको चाहिये उतनी बार Alt बटन
के साथ माउस का लेफ्ट बटन दबा कर Photo को ड्रैग करते है
अब
हमारी जितनी भी कापियां है उन सब को Group कर लेते है उसके लिए हम Ctrl बटन के साथ
E बटन दबायेंगे या शीधे माउस का लेफ्ट बटन दबा कर एक साइड से ड्रेग करते है जिस से
जल्दी एक साथ सारी कापियां सलेक्ट हो जाती है ‘और उसके बाद Ctrl बटन के साथ E बटन
दबाते है जिस तरह से नीचे चित्र में दिया गया है
इसके बाद Photo पर Border देते है इसके लिए Edit मेनू से Stroke पर जाते है
यहाँ पर Width पर बॉर्डर के मोटाई के
हिसाब से Pixel रखते है और Color से जिस color का Border चहिये Color सलेक्ट कर OK पर
क्लिक करते है
इस तरह
से अच्छा बॉर्डर बन जायेगा
Print passport photo:-
इसके बाद आप Print ले सकते है inkjet printer से print के के लिये File Menu से Page Setup से Printer सलेक्ट करते है और Printer प्रोपर्टी से inkjet Paper और page size से A4 सलेक्ट करते है और प्रिन्ट command देते है
और इस प्रकार Photoshop से passport size photo बना सकते हैI